Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh Crime News: सौतेले बेटे ने ली मां की जान, लाश को बाथरूम छिपाकर दर्ज कराई रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में गोद लिए बेटे ने अपनी मां की हत्या कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh Crime News: सौतेले बेटे ने ली मां की जान, लाश को बाथरूम छिपाकर दर्ज कराई रिपोर्ट

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के श्योपुर में गोद लिए बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को रुपए के विवाद में पहले सीढ़ियों से धक्का देकर गिरा दिया। फिर जमीन पर सिर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। अपराध का छिपाने के लिए लिए लाश को बाथरूम में चुन दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक-7 की है। यहां रेलवे कॉलोनी निवासी 65 वर्षिय भुवनेंद्र पचौरी और उनकी पत्नी 63 वर्षिय उषा देवी के कोई संतान नहीं थी। इसलिए उन्होंने अनाथ आश्रम से 20 साल पहले दीपक को गोद लिया था। उस समय आरोपी दीपक 3 साल का था, तब से दीपक मां-बाप के साथ रह रहा था।

 साल 2015 में भुवनेंद्र नौकरी से रिटायर हो गए और 2016 में हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। तब से आरोपित दीपक अपनी मां उषा साथ रह रहा था। लेकिन दोनों मां-बेटों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। इसलिए दीपक दिल्ली चला गया था। अभी तीन-चार दिन पहले ही वह दिल्ली से आया था।

दीपक शेयर बाजार में घाटा हो जाने के बाद परेशान चल रहा था और वह अपने ऐशो-आराम के लिए बुजुर्ग मां से पैसे मांगता था और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था। हत्या के पीछे की मुख्य वजह मृतका की एक 30 लाख की FD थी जिसे आरोपी बेटा तुड़वाना चाह रहा था। लेकिन उसकी मां ने इनकार कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक ने सीढ़ियों पर से धक्का देकर मां को गिराया और सिर पर वार कर हत्या कर दी। फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से बाथरूम में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घर के बाथरूम से महिला की लाश बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version