Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: गोरखपुर में भाजपा विधायक के हाथी ने कईयों को रौंदा, तीन लोगों की मौत, क्षेत्र में भारी दहशत

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में एक हाथी ने भारी तांडव मचाया हुआ है। हाथी के हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: गोरखपुर में भाजपा विधायक के हाथी ने कईयों को रौंदा, तीन लोगों की मौत, क्षेत्र में भारी दहशत

गोरखपुर: जनपद के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में एक उन्मत्त हाथी ने भारी तांडव मचा रखा है। हाथी ने कई लोगों को रौंद दिया, जिससे तीन लोगों के मारे जाने की खबर है।

बताया जाता है कि हाथी को यहां एक पूजा और यज्ञ कार्यक्रम के लिये लाया गया था और भीड़ के बीच हाथी बेकाबू हो गया।

 

हाथी के हमले में मृत लोगों की सूची:
1.    कांति देवी, उम्र 55 वर्ष, पत्नी शंकर उपाध्याय, ग्राम मोहम्मदपुर माफी 
2.    कौशल्या देवी उम्र 50 वर्ष, पत्नी दिलीप कुमार, ग्राम मोहम्मदपुर माफी
3.    कृष्णा पुत्र राजीव, 4 वर्ष

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हाथी पहले एक यज्ञ पंडाल में घुसा और उसके बाद गांव में भारी तबाही मचा दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम हाथी को काबू करने के प्रयासों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह हाथी गोरखपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक विपिन सिंह का है।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

Exit mobile version