Site icon Hindi Dynamite News

देश के इस राज्य में तेजी से फैल रहा Lumpy Skin Disease, जानिये क्या है ये बीमारी

नगालैंड की सरकार ने राज्य को ‘लम्पी स्किन डिजीज’ (एलएसडी) से प्रभावित घोषित किया है। सरकार ने 16 जिलों में से आठ में 900 से अधिक मवेशियों के संक्रामक बीमारी से पीड़ित पाए जाने का बाद यह फैसला किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश के इस राज्य में तेजी से फैल रहा Lumpy Skin Disease, जानिये क्या है ये बीमारी

कोहिमा: नगालैंड की सरकार ने राज्य को ‘लम्पी स्किन डिजीज’ (एलएसडी) से प्रभावित घोषित किया है। सरकार ने 16 जिलों में से आठ में 900 से अधिक मवेशियों के संक्रामक बीमारी से पीड़ित पाए जाने का बाद यह फैसला किया है।

एक सरकारी अधिसूचना में बृहस्पतिवार को कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्य की सरकार ने पशुओं को बचाने के लिए टीकाकरण और उन्हें पृथक करने सहित सभी निवारक उपाय करने का निर्णय लिया है। बीमारी से प्रभावित हुए ज्यादा पशु ‘थूटो’ हैं जो मूल रूप से नगालैंड में पाए जाते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग के आयुक्त और सचिव वी. केन्या की ओर से जारी सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि संक्रमित मामले मिलने के बाद नगालैंड को एलएसडी प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, “ यह घोषणा पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 के तहत की गई है।’

Exit mobile version