Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी में तैनात महिला दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता बोले- मर्डर का मामला, स्थानीय नेताओं से हुई थी बहस

यूपी में अमेठी जनपद के मोहनगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर रश्मि यादव ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला दारोगा के सुसाइड ने कई सवाल छोड़ दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी में तैनात महिला दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता बोले- मर्डर का मामला, स्थानीय नेताओं से हुई थी बहस

अमेठी/लखनऊ: यूपी के अमेठी  जनपद के मोहनगंज थाने में तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव ने अपने सरकारी आवास पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले दोपहर तक वह थाने में ड्यूटी पर तैनात थी। रश्मि ने पुलिस वर्दी में ही सुसाइड किया। महिला दारोगा की आत्महत्या की सूचना से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। रश्मि यादव लखनऊ की रहने वाली थी। मृतक महिला दारोगा के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

महिला दरोगा रश्मि यादव की आत्महत्या ने सवाल खड़े कर दिये हैं। परिवार के लोगों की कहना है कि रश्मि की कुछ दिन पहले स्थानीय नेताओं से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कहीं नेताओं से बहस का मामला ही रश्मि की मौत का कारण तो नहीं बना। सवाल है कि आखिर रश्मि ने इस तरह का कठोर कदम कैसे उठाया? 

महिला दरोगा रश्मि यादव के पिता मुन्ना लाल यादव ने कहा कि उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। मुन्ना लाल यादव का कहना है कि रश्मि का तीन दिन पहले फोन आया था, उसने बताया था कि कुछ लोगों को उससे परेशानी है इसलिये उसका यहां से ट्रांसफर हो सकता है। फिर एक दिन पहले फोन पर फिर रश्मि ने बताया कि उसका ट्रांसफर हो गया है। वह खुश थी।  वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। मुन्ना लाल यादव का आरोप है कि रश्मि की हत्या की गई है। 

रश्मि यादव थाना परिसर में बने सरकारी आवास में अचेत पाई गईं थी। सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ दरोगा को अचेत अवस्था में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी के मुताबिक रश्मि यादव ने आत्महत्या की है लेकिन आत्महत्या की वजह क्या रही यह साफ नहीं हो पाया है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version