Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिये मौसम का ये ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। राज्य के कई जिलों में कल तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिये मौसम का ये ताजा अपडेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। यूपी में कल यानी 21 अगस्त तक कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसात होने का अंदेशा है। कुछ जिलों में गरज चमक और हवाओं के साथ बारिश होने के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, पलक झपकते ही ढहा रेलवे पुल, देखिये वीडियो

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को 15 जिलों में हवाओं के साथ गरज चमक और भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत भारी बारिश से सावधान रहने के लिए भी अपील की है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में कई स्थानों पर बढ़ा गंगा और यमुना नदी का जलस्तर, इन शहरों में बाढ़ की स्थिति, सड़कें जलमग्न
इन 15 जिलों में सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, जालौन शामिल हैं।
इसके अलावा यूपी के जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर में कल मूसलधार बारिश के आसार हैं। लखनऊ और आस पास के जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा।

Exit mobile version