Site icon Hindi Dynamite News

UP Panchayat Polls Result: यूपी पंचायत चुनाव के लिये मतगणना प्रारंभ, जानिये ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिये चार चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतगणना शुरु हो गई है। मतगणना से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिये पढिये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Panchayat Polls Result: यूपी पंचायत चुनाव के लिये मतगणना प्रारंभ, जानिये ताजा अपडेट

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के लिये चार चरणों में आयोजित किये गये पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। कोरोना संकट से उपजे भय के बीच हो रही मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का खासा ध्यान रखा जा रहा है। मतगणना के मद्देनजर सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

राज्य में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिये चार चरणों में वोटिंग हुई थी। अंतिम चरण की वोटिंग 30 अप्रैल को संपन्न हुई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिये राज्य में  मतगणना का दो पालियों में होगी। पहली पाली आज शाम 8 बजे तक चेलगी और उसके बाद अगले दिन 8 बजे तक के लिये दूसरी पाली चलेगी।

रविवार को शुरू होने वाली मतगणना सोमवार तक चलेगी। 24 घंटे में परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Exit mobile version