UP BTC DELED Rank-2021: यूपी डीएलएड प्रशिक्षण-2021 की मेरिट जारी, यहां से डाउनलोड करें अपना रैंक कार्ड

उत्तर प्रदेश डीएलएड प्रशिक्षण-2021 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इस काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस रिपोर्ट में अपना रैंक कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2021, 1:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा यूपी डीएलएड प्रशिक्षण-2021 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये विभाग द्वारा डीएलएड की मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है, जो अभ्यर्थी इस काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं या इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) की काउंसिलिंग में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार UP BTC 2021 के लिए रैंक कार्ड को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट- updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इससे संबंधित सभी नियम व शर्तों को भी जान सकते हैं।

बता दें कि विभाग द्वारा जारी समय-सारिणी के तहत 22 सितंबर की शाम से मेरिट के आधार पर संस्थान का विकल्प आनलाइन भरकर लाक करने की प्रक्रिया शुरू होगी। आवंटित संस्थान में अभिलेखों की जांच व प्रवेश की प्रक्रिया 27 सितंबर से चार अक्टूबर तक चलेगी और अभ्यर्थी 24 सितंबर तक आनलाइन विकल्प चुन सकेंगे।

इन अभ्यर्थियों को 25 सितंबर को प्रशिक्षण संस्थान आवंटित कर दिया जाएगा। 30001 से एक लाख रैंक तक वाले अभ्यर्थी 25 सितंबर की शाम से 27 सितंबर तक संस्थान का विकल्प भरेंगे। सकेंगे। इन्हें 28 सितंबर को संस्थान का आवंटित किया जाएगा। एक लाख एक से 240154 रैंक तक वाले अभ्यर्थी 28 की शाम से 30 सितंबर तक संस्थान के लिए विकल्प भर सकेंगे। इन्हें एक अक्टूबर को संस्थान आवंटित किया जाएगा।

Published : 
  • 22 September 2021, 1:22 PM IST