Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में साढ़े तीन लाख वकील हैं आज हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश में आज वकीलों की बड़ी हड़ताल है। जिसमें वकील तहसील स्‍तर से लेकर हाईकोर्ट तक के वकील शामिल रहेंगे। आज पूरे दिन कचहरी और तहसीलों में कार्य लगभग ठप रहेगा। वकीलों की ओर से काम करने की बेहतर स्थिति और सुरक्षा की मांग की जाएगी। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में साढ़े तीन लाख वकील हैं आज हड़ताल पर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज को वकीलों की बड़ी हड़ताल है। इस हड़ताल में प्रदेश भर के करीब 3.5 लाख वकील शामिल हो रहे हैं।

इस संबंध में यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष हरि शंकर सिंह की माने तो हड़ताल के दौरान प्रदेश भर के वकील कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही वकीलों की हत्याओं का विरोध इस हड़ताल के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान दरवेश यादव, प्रयागराज के सुशील पटेल और ओम मिश्रा की हत्‍या का मुद्दा भी उठाया जाएगा। 

हड़ताल में तहसील से लकर हाईकोर्ट तक के वकील शामिल रहेंगे। वकील अपनी कई मांगें भी रखने वाले हैं। इन मांगों में वकीलों की सुरक्षा के साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजे की मांग भी शामिल हैं।

Exit mobile version