Site icon Hindi Dynamite News

UP PCS Prelims Exam 2021: अगर आप यूपी पीसीएस प्रीलिम्स की परीक्षा देने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ख्याल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने यूपी पीसीएम प्रिलिम्स परीक्षा अक्टूबर को होनी हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिये यह खबर काफी मददगार हो सकती है। पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP PCS Prelims Exam 2021: अगर आप यूपी पीसीएस प्रीलिम्स की परीक्षा देने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ख्याल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा यूपी पीसीएस प्रिलिम्स परीक्षा-2021 का आयोजन राज्य में 24 अक्टूबर को किया जाना है। यूपीपीएससी द्वारा इसके साथ ही इसी दिन सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के अलावा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा – 2021 का भी आयोजन किया जाना है। राज्य और जिलों का प्रशासनिक अमला आजकल इस परीक्षा को संतोषजनक और सफलतापूर्व तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम इस परीक्षा से जुड़ी कुछ जानिकारियां यहां साझा कर रहे हैं, जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिये मददगार साबित हो सकती हैं।

1) यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिये इस बार प्रदेश के 31 जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाये गये है, जिसमें इस बार महराजगंज जनपद को  भी शामिल किया गया है।

2) यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 दो-दो घंटे की दो पालियों में किया जाना है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच होगी।

3) उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी जाती है, ताकि वे निश्चित पाली की परीक्षा में शामिल हो सकें।

4) उम्मीदवार अपने साथ ऐसी किसी भी सामग्री को लेकर न जाएं, जो परीक्षाओं में प्रतिबंधित हैं। 

5) परीक्षा में शामिल होने के लिये के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ट आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।

6) उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अपनी दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति भी अपने साथ लेकर जानी अनिवार्य है।

7) इस परीक्षा के जरिये उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 538 पदों पर भर्ती की जायेगी। इन पदों पर प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस और इंटरव्यू में पास होने वालों को ही नियुक्ति दी जायेगी।

8) इस बार यूपी पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6.91 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। 

Exit mobile version