DN Exclusive: यूपी पुलिस की गुंडागर्दी हुई बेपर्दा, क्या यही है असली चेहरा..
राजधानी लखनऊ में यूपी पुलिस की गुंडागर्दी उजागर हुई है। यहां वीवीआईपी इलाके के बापू भवन के पास एक दरोगा कैसे वर्दी के नशे में गरीबों पर लात-घूंसे बरसा रहा है.. एक्सक्लूसिव वीडियो..
लखनऊ: राजधानी मेंवीवीआईपी इलाके बापू भवन के पास जाम में फंसे दरोगा भूपेंद्र की गुंडई का मामला सामने आया है। जाम में फंसे दारोगा भूपेंद्र ने बाइक से उतरकर सबसे पहले टैक्सी चालक को थप्पड़ से मारा फिर गरीब रिक्शा चालक को लातों से पीटा।
सवाल यह है कि क्या यही यूपी पुलिस का असली चेहरा है?