Site icon Hindi Dynamite News

#Paralympics: पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले नोएडा के DM सुहास एल वाई को CM योगी ने कुछ इस तरह दी बधाई, देखिये वीडियो

टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले नोएडा के जिलाधिकारी और शटलर सुहास एल वाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को फोन करके मेडल जीतने पर बधाई दी। देखिये वीडियो में क्या बोले सीएम योगी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
#Paralympics: पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले नोएडा के DM सुहास एल वाई को CM योगी ने कुछ इस तरह दी बधाई, देखिये वीडियो

लखनऊ: टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले नोएडा के डीएम सुहास एल. वाई को सीएम योगी ने रविवार को फोन करके बधाई दी। सुहास एलवाई ने रविवार को टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों की एकल SL4 इवेंट में फ्रांस के टॉप सीड शटलर को हराकर रजत पदक जीतकर नया इतिहास रच डाला। सीएम योगी ने इस सफलता के लिये सुहास को पूरे उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई देते हुए भविष्य के लिये भी शुभकामनाएं दीं।

सीएम योगी ने मोबाइल पर बात करते हुए बधाई देने के साथ ही बतौर जिलाधिकारी कोविड-19 के दौर में सुहास एल. वाई. के द्वारा किये गये कार्यों की भी सराहना की और उन्हें सबके लिये प्रेरणास्रोत भी माना।  

बता दें कि सुहास एलवाई देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पैरालिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला था और उन्होंने सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं। 

कई उपलब्धियां हासिल कर चुके सुहास कम्प्यूटर इंजीनियर है और प्रशासनिक अधिकारी भी। वह 2020 से नोएडा के जिलाधिकारी हैं और कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में मोर्चे से अगुवाई कर चुके हैं।

Exit mobile version