UP निकाय चुनाव: दूसरे चरण का मतदान जारी, गृह मंत्री ने लखनऊ में डाला वोट

UP निकाय चुनाव के लिये आज दूसरे चरण का मतदान 25 जिलों में चल रहा है। राज्य के 6 नगर निगम समेत 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2017, 10:44 AM IST

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के लिये आज 25 जिलों में दूसरे चरण के लिये शांतिपूर्ण मतदान जारी है। आज राज्य में कुल 12902689 वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायतों में मतदान जारी है। राज्य में कुल 4056 मतदान केंद्र बनाये गये है।

दूसरे चरण के लिये शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी बड़े मंत्री और नेता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। इसके अलावा बीजेपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने भी लखनऊ के महानगर स्थित मॉन्ट फोर्ट स्कूल मे जाकर अपनी पत्नी के साथ अपने मत का प्रयोग किया। लखनऊ से भाजपा मेयर पद उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया भी मतदान कर चुकी है।

इस दौरान पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदौबस्त किये गये हैं। लॉ एंड आर्डर को मेंटेन करने के लिए सभी क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान प्रकिया शाम 5 बजे तक चलेगी। इसी के साथ आज सैकड़ों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों नें बंद हो जायेगा।
 

Published : 
  • 26 November 2017, 10:44 AM IST