लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में नाका के होटलों को आज तोड़ने की कार्रवाई आज कर दी गई है। एलडीए अधिकारियों ने गैरकानूनी निर्माण तोड़ने पहुंचने के दौरान बताया कि निर्माण कराने के लिए कोई अनुमति होटल मालिक कोर्ट को साक्ष्य नहीं दिखा पाए हैं।
ज्ञात हो कि 19 जून 2018 को भीषण अग्निकांड में सात लोगों की मौत के बाद दोनों होटलों विराट इंटरनेशनल, एसजेएस इंटरनेशनल को सील कर दिया गया था। मामला कोर्ट में जाने के कारण एलडीए को अपनी कार्रवाई पर अस्थाई विराम लगाना पड़ा था।
वहीं कोर्ट में होटल मालिकों ने निर्माण संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के बाद एलडीए ने आज दोनों होटलों के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की।

