यूपी एसटीएफ ने किया सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, लखनऊ से दो हुए गिरफ्तार

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूरे यूपी में आज ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा आयोजित की गई। यूपीएसटीएफ ने लखनऊ से एक साल्वर व एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2018, 7:50 PM IST

लखनऊ: यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2018 मे छापेमारी कर यूपी एसटीएफ ने एक साल्वर सहित एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के बाद अब लखनऊ से पकड़ा गया UPSSSC परीक्षा का सॉल्वर, बड़े पैमाने पर एग्जाम में हुई सेंधमारी

लखनऊ के एमकेएसडी इन्टर कालेज पेपर मिल कालोनी निशातगंज से यूपीएसटीएफ ने साल्वर विकाष कुमार पुत्र रामविनीत कुमार निवासी खरौना पंचायत डकरा मखदूमपुर जहानाबाद विहार को गिरफ्तार किया है। यह अखिलेष पाल पुत्र जगत नरायण निवासी ग्राम भादषिव थाना हथिगवा प्रतापगढ़ की जहग पर परीक्षा दे रहा था।

यह भी पढ़ें: UPSSSC की परीक्षा में गोरखपुर से पकड़ा गया सॉल्वर.. लाइव गिरफ्तारी डाइनामाइट न्यूज़ पर..

यूपीएसटीएफ ने अभी तक टोटल 7 लोगों को गिऱफ्तार किया है, जिनमें 4 साल्वर, 2 अभ्यार्थी व 1 साल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार किया गया है।
 

Published : 
  • 22 December 2018, 7:50 PM IST