Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: देखें वीडियो.. बैखोफ पुलिस कर्मियों ने सरेआम कैसे उड़ाया कानून का मखौल

जनता से नियम-कानूनों के पालन की अपेक्षा रखने वाली पुलिस ही यदि कानून-कायदे तोड़ने लगे तो व्यवस्थाओं का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। लखनऊ में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पढ़ें, डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: देखें वीडियो.. बैखोफ पुलिस कर्मियों ने सरेआम कैसे उड़ाया कानून का मखौल

लखनऊ: दो होमगार्ड और एक पीआरडी जवान को सड़क पर कानून का मखौल उड़ाते हुए लोगों ने देखा तो सभी दंग रह गये। इन जवानों ने कानूनन एक गलती के साथ कई गलतियां कर डाली। तीनों आरोपी एक बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। तीनों जवानों का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी STF ने करोड़ों के राशन वितरण घोटाले में तीन सेंधमारों को किया गिरफ्तार

ट्रैफिक नियमों का खुलेआम मखौल उड़ाने वाला यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ तो एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसका खुद संज्ञान लिया और हजरतगंज पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह वीडियो 1090 चौराहे का का बताया जाता है।

यह भी पढ़ें: मायावती बोलीं- भीम आर्मी और रावण से हमारा कोई लेना-देना नहीं 

बताया जाता है कि आरोपी बाइक सवार दो होमगार्डो और पीआरडी के जवान ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने और टोकने वाले रहागीर से गाली गलौज भी की थी। एसएसपी के सख्त तेवरों को देखते हुए लगता है, तीनों आरोपी बाइक सवारों को उनकी यह भूल महंगी पड़ सकती है। 

Exit mobile version