Site icon Hindi Dynamite News

यूपी विधान सभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू, सपा विधायकों का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधान सभा का तीन दिवसीय मानूस सत्र शुरू हो गया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी समेत सभी मुख्य विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरने में जुट गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी विधान सभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू, सपा विधायकों का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र आज गुरुवार से शुरू हो गया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी पार्टियां राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर यूपी की योगी सरकार का घेराव करने में जुट गयी है। सपा के अलावा कांग्रेस ने भी ब्राह्मण उत्पीड़न समेत कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार का घेराव करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें.. यूपी विधान सभा का मानसून सत्र कल से, ब्राह्मण उत्पीड़न के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरेगा विपक्ष, करी ये तैयारियां

बाउंड्री वॉल पर चढकर प्रदर्शन करते सपा नेता

 गुरुवार को विधान सभा सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने राज्य विधान सभा के बाहर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपा विधायक विधान सभा के बाहर योगी सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लिये प्रदर्शन कर रही है। विधायकों द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है।

प्रोटेस्ट करते सपा एमएलए

 

यह भी पढ़ें..यूपी विधान सभा के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र से पहले मचा हड़कंप

राज्य में अटकी भर्तियों को खोलने, युवाओं को रोजगार देने, ब्राह्मण उत्पीड़न जैसे कई मुद्दों को लेकर सपा विधायकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। सपा विधायकों का कहना है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

सपा के अलावा कांग्रेस ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने पार्टी के विधायकों और ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों के लिये कल एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने अपने सभी विधायकों से इस सत्र में ब्राह्मण उत्पीड़न के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने को कहा है। साथ ही आम जनता से भी उन्होंने समर्थन मांगा है और दलगत राजनीति से उठकर ब्राह्मण समाज के लोगों पर राज्य में बढ रहे हमले, अत्याचार और उत्पीड़ने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है।

Exit mobile version