Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: चोरी करने आए चोर को आई नींद, आंखें खुली तो सामने मिली पुलिस, हुआ गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चोर चोरी करने के लिए घुसा लेकिन समान चुराने के बाद वे वहीं सो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: चोरी करने आए चोर को आई नींद, आंखें खुली तो सामने मिली पुलिस, हुआ गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चोरी का एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हुआ यूं कि चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा और उसने अपना मकसद पूरा करते हुए घर के समान भी समेट लिया लेकिन फिर क्या था जनाब को ऐसी नींद लगी की वे वहीं ही सो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 का है। यहां घर में चोरी करने के लिए घुसा था। चोरी ने घर से सारा समान भी समेट लिया था लेकिन कहते हैं न कि जब किस्मत खराब हो तो कुछ भी हो सकता है।

चोर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ लाखों की चोरी करने के बाद नशे में धुत एक कर वहीं पर सो गया। सुबह पड़ोसी ने घर खुला देखा तो माथा ठनका, क्योंकि यह घर डॉक्टर सुनील पांडे का है जो बलरामपुर अस्पताल के पूर्व में बड़े पद पर रह चुके हैं। 

चोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सुनील पांडे मौजूदा समय में वह वाराणसी में तैनात हैं। ऐसे में पड़ोसी ने अन्य आरडब्ल्यूए पदाधिकारी को बुलाया और घर के भीतर पहुंचे। तो अंदर घर का सारा समान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। 

चोरों ने सारी अलमारियां तोड़ डाली थी. जेवर उड़ा लिए। यहां तक की गैस सिलेंडर वॉश बेसिन और टुल्लू पंप तक निकाल लिया था। एक चोर उनमें से इनवर्टर की बैटरी निकलते वक्त ज्यादा नशे में धुत होने की वजह से ड्राइंग रूम में ही सो गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस कर कपिल को गिरफ्तार करके ले गई है। अब पुलिस गिरफ्तार किये गए चोर के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। तो वहीं इस घटना से हर कोई हैरान है।

Exit mobile version