Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में अभद्रता करने वाले थानेदार की जमकर लगी क्लास, बच्‍चों के सामने मांगनी पड़ी माफी

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्‍शी का तालाब के इंटर कॉलेज में प्र‍िसिंपल से अभद्र व्‍यवहार करने वाले थानेदार ने आज बच्‍चों के सामने अपनी गलती स्‍वीकार करते हुए खेद प्रकट किया। पूरी खबर पढ़ें डाइनामइट न्‍यूज़ पर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में अभद्रता करने वाले थानेदार की जमकर लगी क्लास, बच्‍चों के सामने मांगनी पड़ी माफी

लखनऊ: जिले के बख्‍शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल से बदसलूकी के मामले में आज बख्‍शी का तालाब के थानेदार ने अपनी गलती मानते हुए बच्‍चों के सामने ही खेद प्रकट किया। 

यह भी पढ़ें: एलडीए के निर्देश पर आज तोड़े गए गैरकानूनी बनाए गए होटल

थाना प्रभारी ने एसएसपी से फटकार के बाद प्रिंसिपल से अभद्रता मामले में स्‍कूल की प्रार्थना सभा में पहुंचकर अपनी गलती स्वीकार की। उन्‍होंने माफी मांगते हुए अपने कृत्‍य पर खेद जताया। दरअसल बीते मंगलवार को एडमिशन को लेकर थाना प्रभारी ने प्रिंसिपल से कॉलेज में बदसलूकी की थी।

यह भी पढ़ें: सीबीआई के फंदे में यूपी के कई आईएएस और पीसीएस, छापेमारी के बाद केस दर्ज

जिसकी शिकायत के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी को फटकार लगाई थी। जिसके बाद आज थाना प्रभारी माफी मांगने पहुंचे थे।
 

Exit mobile version