Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी में चुनाव से ठीक पहले दस अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को दुरस्त करने में जुटी यूपी सरकार ने राज्य में दस अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी में चुनाव से ठीक पहले दस अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, देखिये पूरी सूची

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से ठीक पहले शासन ने रविवार देर रात राज्य में दस अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिये हैं। अरुण कुमार दीक्षित को अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से हटाकर उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ की जिम्मेदारी सीं गई है। इसके साथ ही चंद्र प्रकाश शुक्ला को उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बनाया गया है।

इसी तरह अवनीश कुमार मिश्रा को अंबेडकर नगर से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, संजय राय को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से अंबेडकर नगर, रवींद्र कुमार सिंह को बस्ती से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। दीपेंद्र नाथ चौधरी को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से बस्ती, विजय त्रिपाठी को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से उप सेनानायक 36वीं वहिनी पीएसी वाराणसी के पद पर नई तैनाती मिली है। 

पुत्तू राम को उप सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, राजधारी चौरसिया को मुख्यालय लखनऊ से गाजीपुर और अनिल कुमार झा को ग्रामीण गाजीपुर से पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। 
 

Exit mobile version