Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: किशोर ने मामा व मामी की गोली मारकर की हत्या, मां के साथ विवाद होने पर बरसा दी गोलियां

यूपी की राजधानी में एक नाबालिग लड़के ने अपने परिवार वालों पर गोलियां चला दी। जिसमें उसके मामा व मामी की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: किशोर ने मामा व मामी की गोली मारकर की हत्या, मां के साथ विवाद होने पर बरसा दी गोलियां

लखनऊ: जनपद के इंदिरा नगर में राजेंद्र अपनी पत्नी बेटे व बहन और भांजे के साथ रहते हैं। परिवार में कुछ मन मुठाव चल रहा था जिसके चलते राजेंद्र का उनकी बहन से विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्साए किशोर ने अपने मामा राजेंद्र व उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। किशोर के ममेरे भाई के हाथ में भी गोली लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इंदिरा नगर के तकरोही में मंगलवार रात 16 साल के किशोर ने मामा-मामी की गोली मारकर हत्या कर दी। ममेरे भाई पर भी फायर झोंका तो उसके बाएं हाथ पर गोली लगी। वारदात को अंजाम देकर वह भाग निकला। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

आपको बताते चलें कि तकरोही निवासी राजेंद्र सिंह चौहान (62) गन्ना संस्थान से सेवानिवृत्त थे। घर पर पत्नी सरोज (55), तीन बड़े भाई व उनके परिवार के अलावा बहन पुष्पा अपने 16 साल के बेटे के साथ रहती हैं। पुलिस के मुताबिक परिवार में आपस में विवाद व मनमुटाव था। जिसको लेकर विवाद होने के बाद किशोर ने पूरा वारदात को अंजाम दे दिया। 

Exit mobile version