Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: अखिलेश यादव के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले सपा कार्यकर्ता

लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर घमासान तेज हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: अखिलेश यादव के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले सपा कार्यकर्ता

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) जयंती (Jayanti) पर सपा (SP)और यूपी सरकार में घमासान मचा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगा कर रास्ता सील कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता अखिलेश के घर के बाहर जुट गए हैं, जो बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा घेरे के बीच अखिलेश यादव के आवास के बाहर से सपा कार्यकर्ता जयप्रकाश नारायण की मूर्ति को लेकर JP नारायण इंटरनेशनल सेंटर की तरफ जा रहे हैं। 

ताजा जानकारी के अनुसार भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों की मौजूदगी के बावजूद अखिलेख यादव ने जयप्रकाश नारायण की मूर्ती पर माल्‍यापर्ण किया है।  

 

अपने घर के बाहर माल्यार्पण के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हम जयप्रकाश नारायण की जयंती हर साल मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है। माल्यार्पण नहीं करने दे रही है।

क्या छुपाना चाह रही सरकार 

सरकार क्या छिपाना चाहती है। बीजेपी ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version