Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखनऊ की सड़कों पर उतरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सरकार पर लगाये ये आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन अखिलेश यादव सपा विधायकों के साथ लखनऊ की सड़कों पर उतरे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखनऊ की सड़कों पर उतरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सरकार पर लगाये ये आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। सपा अध्यक्ष और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को लखनऊ की सड़कों पर उतरे। अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा विधायक और नेता राजधानी की सड़कों पर सरकार के खिलाफ मार्च के साथ नारेबाजी कर रहे हैं।

सपा के मार्च से पहले अखिलेश यादव के नेतृतव में सपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया। अखिलेश यादव ने सरकार पर विपक्ष के सवालों का जवाब न देने का आरोप लगाते हुए वॉकआउट करने का निर्णय लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा उठाये गये सवालों का सरकार ने जवाब नहीं दिया। 

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा का सदन से वॉकआउट, सत्र के अंतिम दिन पार्टी ऑफिस तक मार्च, जानिये वजह
अखिलेश ने कहा कि कहा सदन में महंगाई, महिला उत्पीड़न, किसानों आदि की समस्या को लेकर सरकार से किए गए प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला। सपा द्वारा मार्च के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।  

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव 12 विधायकों संग पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात, जानिये पूरा मामला

 शुक्रवार को सत्र की शुरूआत से पहले अखिलेश यादव ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव के साथ पार्टी विधायक भी मौजूद रहे। सपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की है।

Exit mobile version