लखनऊ: आज लखनऊ के सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ एक विशेष बैठक कर रहे हैं। कल मतगणना होनी है जिसको लेकर सभी लोगों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यदि परिणाम एक्जिट पोल की तरह आते हैं तो आगे की क्या रणनीति होनी चाहिए, इस पर भी चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: EVM मशीनों के बदले जाने की खबरों के बीच चुनाव आयोग पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल
लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम बदले जाने की खबरों के बीच सपा मुख्यालय में आज एक विशेष बैठक हो रही है।
यह भी पढ़ें: ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने कहा- भाजपा नहीं मोदी की होगी वापसी
माना जा रहा है कि कल होने वाली मतगणना को लेकर बैठक बुलाई गई है। अखिलेश यादव ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओ से स्ट्रांगरूम के बाहर मुस्तैद रहने और मतगणना को लेकर अलर्ट रहने को कहा है।

