Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: पॉलीटेक्निक संस्थानों में अब सीधे प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, जानिये पूरी प्रक्रिया

यूपी में पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिये तीन चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। अब शेष बची सीटों पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरी प्रक्रिया
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: पॉलीटेक्निक संस्थानों में अब सीधे प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, जानिये पूरी प्रक्रिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिये तीन चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन कुछ  इसके बावजूद भी राज्य के कई संस्थानों में कई सीटें खाली है। कुल सीटों की अपेक्षा अब तक काफी कम आवेदन या पंजीकरण हुए है। ऐसे में संस्थानों में बची इन खाली सीटों पर एडमिशन के लिये इच्छुक छात्र अब अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।

अब भी खाली हैं कई सीटें 

राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दो लाख से अधिक सीटें खाली हैं। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से वंचित भी रह गए थे। अब इनके लिये सीधे प्रवेश का मौका देने के लिए शनिवार से ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गया। पंजीयन चार नवंबर तक होगा। पांच और छह नवंबर को इच्छुक संवर्ग का विकल्प भरना होगा। एक अभ्यर्थी 10 विकल्प भर सकेगा। इसमें अलग-अलग ट्रेड शामिल हैं।

परिषद की अधिकृत वेबसाइट जरूर देखें

इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परिषद की अधिकृत वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर सभी तरह की जानकारी लें।

किसी तरह की परेशानी होने पर वे टोलफ्री नंबर-18001806589 के अलावा परिषद के मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबरों पर भी संपर्क कर सकतें है। वेबसाइट हर तरह की सूचना परिषद द्वारा उपलब्ध कराई गयी है।

अब तक काउंसिलिंग में शामिल होने वाले और संस्थान का आवंटन वाने वाले सभी अभ्यर्थियों को चौथे चरण में हिस्सा लेकर संस्थानों में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।  
 

Exit mobile version