Site icon Hindi Dynamite News

Thaila Bank in UP: लखनऊ नगर निगम ने जनता के लिये शुरू किया थैला बैंक, जानिये इसके बारे में

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर नगिम द्वारा शहर के लोगों के लिये एक नई पहल के तहत थैला बैंक योजना शुरू की गयी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इसके बार में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Thaila Bank in UP: लखनऊ नगर निगम ने जनता के लिये शुरू किया थैला बैंक, जानिये इसके बारे में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर में थैला बैंक की शुरूआत की गया है। इस अनुठी पहल के तहत नगर निगम द्वारा लखनऊ में विभिन्न बाजारों और मंडियों में स्टाल लगाकर इन कपड़ों के थैलों की बिक्री की जायेगी। इन थैलों को बनाने और बेचने का एक अहम उद्देश्य शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है।

थैला बैंक को जनता और ग्राहकों से शानदार रिस्पांस

लखनऊ नगर निगम आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि नगर निगम में थैला बैंक में बेचे जाने वाले सभी थैलों को विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा सिला और बनाया गया है। जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये विभिन्न बाजारों और मंडियों में इन्हें बेचा जायेगा, ताकि लोग प्लास्टिक थैलों का उपयोग न करें। 

कपड़े से बने इन थैलों में प्रत्येत थैले के मूल्य 5 रूपये से 20 रूपये के बीच रखा गया है। शुरूआती चरण में नगर निगम थैला बैंकों को जनता और ग्राहकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

Exit mobile version