Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: झगड़े में बीच बचाव करना पड़ा महंगा, उपद्रवियों ने किया हमला और पथरावबाजी

पीजीआई थाना क्षेत्र में एक परिवार के झगड़े में बीच बचाव करना महंगा पड़ गया। दर्जनों से भी ज्यादा संख्या में उपद्रवी परिवार पर भारी पड़ गए और जमकर पिटाई करते हुए घर पर पथरावबाजी कर दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: झगड़े में बीच बचाव करना पड़ा महंगा, उपद्रवियों ने किया हमला और पथरावबाजी

लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र में एक परिवार के झगड़े में बीच बचाव करना महंगा पड़ गया। दर्जनों से भी ज्यादा संख्या में उपद्रवी परिवार पर भारी पड़ गए और जमकर पिटाई करते हुए घर पर पथरावबाजी कर दिए। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तीन नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन योजना के सेक्टर 4 बी निवासी अजय प्रकाश मोर्या  मुताबिक गुरुवार रात करीब 10:30 बजे उनके घर के सामने चरणभटटा निवासी सुमित , प्रिंस व अरुण अपने 15-20 साथियो संग राहुल और शानू की पिटाई कर रहे थे जिस पर जब उन लड़को को बचाने के लिए वो और उनके माता पिता ने बीचबचाव किया तो उपद्रवी उन पर हावी हो गए और लाठी डंडो से उन लोगो पर हमला बोल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिससे उनके पिता जख्मी हो गए और आँखों के नीचे चोटे आ गई उपद्रवियों ने उनके घर पर भी पथरावबाजी किये जिस पर पीड़ित परिवार ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पिता का इलाज कराने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने पहुँच हमलावर युवको के खिलाफ शिकायत की है।शिकायत पर पीजीआई पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है।

Exit mobile version