UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में 6 और 7 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी, वज्रपात की भी संभावना

बाढ़ से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है और फिर भारी बारिश के बाद संकट बढ़ने की संभावना है। यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिदली गिरने के साथ ही भारी बारिश के भी आसार जताये गये हैं। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2021, 2:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ राज्यों में जारी बाढ़ के कहर के बीच राज्य के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान है, जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार (6 और 7 सितंबर) को पश्चिम यूपी समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली के भी आसार हैं।

मौसम विभाग ने 6 सितंबर को शाम तक पश्चिम यूपी के मुरादाबाद, सम्भल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 7 सितंबर को बांदा, लखीमपुर खीरी,रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना जतायी गयी है।

मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को आकाशीय बिजली से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग की चेतवानी है कि कई जगह वज्रपात की सम्भावना है। इसलिये लोगों को बदलते मौसम के साथ अपने घरों में ही सुरक्षति रहने की सलाह दी जाती है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून अभी सामान्य है। अगर पिछले 24 घण्टों की बात करें तो प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। पश्चिमी अंचलों में कई स्थानों पर बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश भी हुई। 

Published : 
  • 6 September 2021, 2:37 PM IST