Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो गैरकानूनी तरीके से विदेशी मुद्रा बदलवाने का काम करता था। इस मामलें में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ: राजधानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो गैरकानूनी तरीके से विदेशी मुद्रा बदलवाने का काम करता था। इस मामलें में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को इनके पास से 12 लाख रुपए कीमत की ब्राजील और वेनेजुएला की करेंसी मिली है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-पुलिस ने किया फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की तलाश में थी

पुलिस को लंबे समय से राजधानी लखनऊ में काम कर रहे इस गिरोह तलाश थी। फाइनली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ विदेशी मुद्रा के साथ हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें:लखनऊ में बोले भाजपा नेता, जय शाह पर लगे आरोप आधारहीन

मामलें में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों आरोपियों के नाम विनय गुप्ता निवासी हरदोई और मोहम्मद जीशान निवासी लखनऊ हैं। पुलिस ने बताया कि विनय एसएससी परीक्षा के लिए अलीगंज में किरायें का कमरा लेकर तैयारी करता था। अपनी पढाई के दौरान ही वह प्राइवेट काम करने वाले मोहम्मद जीशान के सम्पर्क मे आया। उसके बाद से दोनों इस पेशे में आ गये। मामले में पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को इसकी जानकारी दे दी है और दोनों आरोपियों से उनके दूसरे साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version