Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: डॉक्टर का कबूलनामा, इस वजह से की प्रेमिका नर्स की गला घोंटकर हत्या

लखनऊ में एक डॉक्टर ने अपने ही साथ काम करने वाली नर्स की हत्या कर डाली। मृतका नर्स डॉक्टर के ही साथ आयुष विभाग में कार्यरत थी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: डॉक्टर का कबूलनामा, इस वजह से की प्रेमिका नर्स की गला घोंटकर हत्या

लखनऊ: चारबाग स्थित एसएस होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब होटल के कमरा नंबर 110 में एक युवती की लाश मिली। सूचना पाकर मौके पर जब स्थानीय पुलिस पहुंचे तो मौके पर एक पत्र मिला, जिसमें प्रेमी डॉक्टर ने प्रेमिका नर्स को चरित्रहीन बता कर उसकी हत्या करने का ज़िक्र किया था और खुद आत्महत्या करने की बात कही थी।

मृतका नर्स डाक्टर के ही साथ आयुष विभाग मे तैनात थी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और परिजनों को सूचित कर आरोपी डॉक्टर की तलाश में जुट गई है।

चारबाग स्थित एसएस होटल

डाक्टर ने कबूलनामे में नर्स को बताया चरित्रहीन

दरअसल लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के चारबाग स्थित एसएस होटल के कमरा नंबर 110 में अम्बेडकर नगर में आयुष विभाग में तैनात समता नाम की नर्स की लाश मिली। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी तो होटल के कमरे से एक पत्र मिला। इस पत्र में अम्बेडकर नगर में ही आयुष विभाग में तैनात डॉक्टर राजेश त्रिपाठी का कबूल नामा था। जिसमें आरोपी डॉक्टर ने नर्स की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूली थी। उस कबूलनामे में डॉक्टर ने नर्स की हत्या की वजह उसका चरित्रहीन होना बताया था। साथ ही डॉक्टर ने कबूलनामें में खुद भी आत्महत्या की बात लिखी थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेने के बाद परिजनों को सूचना दे दी और आरोपी डॉक्टर की तलाश में जुट गई है। होटल के रिसेप्शन पर से एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमे डॉक्टर को फोन पर बात करते हुए देखा गया है।

Exit mobile version