Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: कड़कड़ाती सर्दी में डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

राजधानी में शीत लहर और हो रही कड़ाके की ठंड के चलते जन हानि को रोकने के उद्देश्य से डीएम कौशल राज शर्मा द्वारा जनपद लखनऊ में देर रात विभिन्न चौराहों और चारबाग के रैन बसेरों का निरीक्षण किया। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: कड़कड़ाती सर्दी में डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ठंड को देखते हुए देर रात रैन बसेरों की स्थिति का शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जायजा लिया।  इस मौके पर डीएम कौशल राज शर्मा को कई जगह चौराहों पर लोग सड़क किनारे सोते मिले। जिस पर डीएम ने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें तुरंत रैन बसेरों में भेजने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश.. क्रिसमस और नव वर्ष पर कानून-व्यवस्था को करें चुस्त-दुरुस्त 

 

 

वंही जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि बहुत सारे लोग रैन बसेरों की जानकारी के अभाव मे भी मजबूरी में सड़कों पर सोते है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियो और नगर निगम को निर्देश दिया कि वह रैन बसेरों की सूची क्षेत्र की दुकानों, होटलों और थानों पर चस्पा करें। जिससे कि लोगों को रैन बसेरो के बारे में जानकारी हो सके और वह वहां जा सके। 

यह भी पढ़ें: यूपीपीएससी की परीक्षाओं का 30 जनवरी से होगा आगाज.. आयोग ने जारी किया 2019 का कैलेंडर 

डीएम ने जनपद के सभ्रांत लोगो और जनपद वासियो से भी यह अपील की कि वह अगर कही पर भी ऐसे खुले में लोगों को सोते हुए देखे तो उनको रैन बसेरों में पहुचाने में मदद करे। साथ ही जिलाधिकारी ने लोगो से यह भी अपील की है कि वह लोग खुले में सो रहे लोगो को कम्बल आदि समाग्री देने के बजाए रैन बसेरों में जाकर जो भी दान स्वरूप देना चाहते हैं या कम्बल आदि वितरित करना चाहते है वह वहां दे दें। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि शहर में रैन बसेरों की कोई कमी नहीं है फिर भी यदि जरूरत पड़ी तो और अधिक रेन बसेरे खोले जाएंगे। वहीं कई रेन बसेरों में निरीक्षण के दौरान खामियां दिखने पर उन्होंने संबंधित केयरटेकर को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
 

Exit mobile version