Uttar Pradesh: लखनऊ में गाड़ियों से लदे कंटेनर में आग लगी, कई गाड़ियां जलकर राख, ऐसे टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में गाड़ियों से लदे एक कंटेनर में आग लगी। इस हादसे में कई गाड़ियां जलकर राख हो गयी लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2020, 9:50 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ के फैजाबाद रोड़ पर गाड़ियों से लदे एक कंटेनर में आग लगी। इस हादसे में कई गाड़ियां जलकर राख हो गयी। कंटेनर आग लगने के कारण मौके पर भारी अफरातफरी मच गयी। बड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद एक बड़ा हादसा टल गया। आग की वजहों का अभी तक साफ साफ पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक बाइक और कारों से लदे दो मंजिला कंटेनर में आज सुबह अचानक लग गयी। यह हादसा बीबीडी कॉलेज के समीप हुआ। कंटनेर में आग लगने से आपसाप के क्षेत्र में धुंए और आग की तेज लपटें फैलने लगी और मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गयी।

घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों के साथ टीम ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। इस घटना में कई गाड़ियां और बाइकें जलकर राख हो गयी। आग के काराण लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

Published : 
  • 28 December 2020, 9:50 AM IST