यूपी विधानसभा चुनाव के लिये बसपा ने बदली रणनीति, अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन कराने का ऐलान

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बसपा एक बार फिर ब्राह्मणों को फ्रंट पर लाकर अपने परंपरागत वोट बैंक की मदद से सत्ता पर काबिज होने की तैयारी में है। इसके लिये पार्टी ने ब्राह्मण सम्मेलन कराने का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2021, 1:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति में तब्दीली कर दी है। पार्टी वोट बैंक में सेंधमारी के लिये पार्टी जातीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसकी शुरुआत ब्राह्मण सम्मेलन से होगी। बसपा ने 23 जुलाई को अयोध्या में पहला ब्राह्मण सम्मेलन आयोजन करने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि इसके जरिये पार्टी ब्राह्मण वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेगी।   

बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। बसपा पहला ब्राह्मण सम्मेलन 23 जुलाई को अयोध्या में करेगी। यह सम्मेलन सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा। पार्टी का कहना है कि वह इस सम्मेलन के जरिये ब्राह्मणों को एकजुट करेगी। 

बता दें कि इसस पहले बीते शुक्रवार को बसपा मुखिया मायावती के आवास पर बसपा से जुड़े प्रदेश भर से दो सौ से अधिक ब्राह्मण नेता एकत्र हुए थे। इसके बाद ही प्रदेश भर में ब्राह्मण सम्मेलन कराने का फैसला किया गया। बसपा एक बार फिर ब्राह्मणों को फ्रंट पर लाकर अपने परंपरागत वोट बैंक की मदद से सत्ता पर काबिज होने की तैयारी में है।

Published : 
  • 18 July 2021, 1:59 PM IST