लखनऊ: कोरोना संकट के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेजी से बढ़ते ब्लैक फंगस ((म्युकरमायकोसिस) के मामलों ने सरकार समेत आम आदमी की चिंताओं को बढ़ा दिया है। ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और राजधानी के कई अस्पतालों में इस समय ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है।
ब्लैक फंगस से संक्रमितों और मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि सरकार द्वारा इसके खिलाफ सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी अभी इस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस से छह मरीजों की मौत हो गई, जबकि लगभग 55 नए मरीज सामने आए हैं। मृतकों में से चार किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में और दो संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) में भर्ती थे। ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले केजीएमयू से हैं, जहां अब तक कुल 78 मरीज भर्ती हैं और आठ मरीजों की इससे मौत हो चुकी है।
इनके साथ ही राजधानी लखनऊ में ब्लैक फंगस से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 13 हो चुकी है। जबकि अब तक 133 मरीज सामने आ चुके हैं। केजीएमयू का कहना है कि पिछले 24 घंटों में उनके यहां 23 नए मरीज भर्ती हुए हैं। अब तक कुल 73 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। दो और मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। अब तक आठ मरीजों के ऑपरेशन हो चुके हैं।
वहीं, एसजीपीजीआइ में अब तक 16 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से पिछले चौबीस घंटों में दो मरीजों की मौत हुई है।

