Site icon Hindi Dynamite News

अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर मायावती का बड़ा बयान.. संविधान विफल कर रही भाजपा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मायावती ने कहा भाजपा संविधान को विफल कर रही है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढें और क्या कहा मायावती ने
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर मायावती का बड़ा बयान.. संविधान विफल कर रही भाजपा

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर संविधान को विफल करने के षडयंत्र रचने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र और वंचित वर्ग को ताकत देेने वाले प्रत्येक संवैधानिक और स्वायत्तशासी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति व पीएम मोदी ने संसद भवन में बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि 

 

मायावती ने यहां पार्टी कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित एक समाराेह में कहा कि भाजपा की वर्तमान केन्द्र सरकार अपने पूरे शासनकाल में वंचित वर्गों की घोर उपेक्षा के साथ-साथ बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संविधान को ही हर प्रकार से विफल करने के षडयंत्र में ही लगी रही और इस क्रम में इन वर्गों के संघर्ष को ताकत तथा लोकतंत्र को शक्ति प्रदान करने वाले हर संवैधानिक और स्वायत्तशासी संस्थाओं का घोर दुरूपयोग करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: गोकशी में भड़की हिंसा के बीच BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान, कहा- BJP है इसकी जिम्मेवार

उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों ने अपनी संकीर्ण जातिवादी तथा साम्प्रदायिक नीतियों और खासकर अपनी गरीब, मजदूर और किसान-विरोधी नीतियों और रवैयों पर अडियल रवैया अपनाकर अपने अहंकारी होने का ही परिचय दिया है। अभूतपूर्व संकट झेल रहे खेत, खेती और किसानों के मामलों में तो इस सरकार की नीति और रणनीति भी ऐसी ग़लत एवं अनुपयोगी रही है। देश के लगभग सभी राज्यों में किसान वर्ग के लोग काफी ज्यादा आक्रोशित और आन्दोलित हैं। 

 

Exit mobile version