अखिलेश यादव ने रास्ते में दर्द से कराहते फौजी को देखकर रुकवाई फ्लीट..अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल

यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आए दिन जरूरतमंदो की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने एक घायल व्यक्ति को रास्ते में दर्द से कराहते देखा। जिस पर अखिलेश ने अपनी फ्लीट रूकवाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2019, 2:27 PM IST

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को दरियादिली दिखाई। कैंट थाना क्षेत्र के रजमन चौकी के पास घायल पड़े व्यक्ति के पास भीड़ देखकर रुकवाई सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी फ्लीट रुकवाकर घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: आयकर विभाग ने चरक हॉस्पिटल समेत दर्जनों ठिकानों पर मारा छापा 

दरअसल, अखिलेश घर से पार्टी कार्यालय के लिए जा रहे थे। जंहा उन्होने घायल फौजी को रास्ते मे घायल पङा देखा। जिस पर उन्होने तत्काल घायल शख्स को अपनी फ्लीट में चल रहे सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी से सिविल हॉस्पिटल भिजवाया। पूर्व मुख्यमंत्री के मानवता भरे इस कृत्य को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफों के कसीदे पढ़े।
 

Published : 
  • 17 January 2019, 2:27 PM IST