Site icon Hindi Dynamite News

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, हत्या की साजिश का आरोप

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उन पर हत्या की साजिश का गंभीर आरोप लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, हत्या की साजिश का आरोप

लखनऊः अजीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर तलवार लटकी है। धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। 

6 जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड में अजीत की हत्या हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने धनंजय सिंह को हिरासत में लिया था। धनंजय सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। 

बता दें कि 6 जनवरी की अजीत सिंह की लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जांच में दावा किया गया था कि पूर्व सांसद ने शूटरों की मदद की थी। वहीं, अभी पिछले रविवार को ही वारदात के मुख्य शूटर गिरधारी विश्वकर्मा पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया था।

Exit mobile version