लखनऊ: युवक ने युवती का अश्लील वीडियो दोस्तों के बीच किया वायरल, पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत

यूपी के लखनऊ में एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया जिसके बाद पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2024, 11:31 AM IST

लखनऊ: आलमबाग थाना क्षेत्र के आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सम्बन्धो में युवती का अश्लील वीडियो अपने मोबाईल पर ट्रांसफर कर वीडियो को अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवती ने आपत्ति जताते हुए स्थानीय पुलिस से नामजद शिकायत की है | युवती की शिकायत पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है |

आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने परिचित आरोपित युवक ख्वाजपुर निवासी विकास पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी है कि आरोपित ने उसके विश्वास का लाभ उठाते हुए उसका अश्लील वीडियो अपने दोस्तों को वायरल कर दिया जिससे उसकी काफी बदनामी हुई है | 

पुलिस ने पीड़िता की नामजद शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाई में शुरू कर दी|

Published : 
  • 11 July 2024, 11:31 AM IST