Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट से 36 सोना तस्कर फरार, दो दिन से कस्टम वाले कर रहे थे पूछताछ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट से सोना तस्करी के शक में हिरासत में लिये गए 36 संदिग्ध भाग गए। यह मामला तब खुला जब कस्टम की तरफ से पुलिस थाने में फरार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवदेन दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट से 36 सोना तस्कर फरार, दो दिन से कस्टम वाले कर रहे थे पूछताछ

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सोना स्मगलिंग करने वाले 36 संदिग्धों के फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्टम की टीम ने 36 लोगों को सोना तस्करी के शक में कस्टडी में लिया था। कस्टम की कस्टडी से सभी संदिग्ध चकमा देकर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की गिरफ्त से सोना तस्करी में शामिल 36 लोग फरार हो गए हैं। DRI से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को शारजाह से आई फ्लाइट में सवार 36 यात्रियों को रोका गया था। इसके बाद कस्टम ने सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए कस्टडी में ले लिया।

DRI से दो किलो सोना छुपाए जाने का मिला था इनपुट

डीआरआई से मिले इनपुट के अनुसार शारजाह से लखनऊ पहुंचे यात्रियों के पास भारी मात्रा में सिगरेट और कैश के साथ पेट में सोना छुपाए जाने की सूचना थी। ऐसी जानकारी थी कि सभी 36 लोगों ने पेट में लगभग 2 किलो सोना छुपाया हुआ है। इसी सूचना के आधार पर दो दिन तक कस्टम की टीम सभी 36 लोगों से पूछताछ करती रही।

Exit mobile version