Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: बीमारी ठीक करने के बहाने महिलाओं से अश्लीलता, काला बाबा पहुंचा जेल, जानिये उसकी काली करतूत

बीमारी ठीक करने समेत तमाम तरह के दावे करके महिलाओं को झांसा देकर उनसे अश्लील हरकत करने वाला काला बाबा आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पढिये, काला बाबा की काली करतूत
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: बीमारी ठीक करने के बहाने महिलाओं से अश्लीलता, काला बाबा पहुंचा जेल, जानिये उसकी काली करतूत

लखनऊ: निःसंतान को संतान होने, बीमारी को ठीक करने समेत तमाम तरह की बाधाओं को दूर करने के नाम पर महिलाओं से अश्लील हरकत करना वाला काला बाबा उर्फ निसार हुसैन पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। दो दिन पहले इस बाबा का अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने बीती रात दबिश देकर बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

राजधानी लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने बीती देर रात गिरफ्तार इस कथित बाबा को तब गिरफ्तार किया, जब अश्लीलता के आरोप में स्थानीय लोगों ने इस बाबा की जमकर पिटाई की। पुलिस ने दबिश देकर बाबा को गिरप्तार किया और अश्लील हरकत, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।  

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह बाबा मजार के पास बने कमरे में महिलाओं को विभिन्न तरह की परेशानियों से मुक्त करने का झांसा देता था। इस कमरे में वह झाड़ फूंक के नाम पर महिलाओं को झांसे में फंसता और उनके फिर उनके साथ अश्लीलता करता था। कई बार यह बाबा महिलाओं से कपड़े उतरवाकर उनके शरीर में भभूत लगवाता था। यह सब अश्लीलता के नाम पर होता था।

इस मामले में पुलिस द्वारा बाबा के एक साथी की तलाशी की जा रही है, जो बाबा को महिलाओं को झांसा देने में मदद करता था। बताया जाता है कि बाब की गिरफ्तारी के बाद उसका यह साथी भाग गया है। पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही है।
 

Exit mobile version