Site icon Hindi Dynamite News

LS Polls 2024: बदलाव लाना हमारा काम’, प्रियंका गांधी के बच्चों ने पहली बार डाला वोट, बेटी ने की ये अपील

दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श स्कूल पर मतदान करने पहुंचे प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और बेटी मिराया ने लोगों से वोट देने की अपील की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LS Polls 2024: बदलाव लाना हमारा काम’, प्रियंका गांधी के बच्चों ने पहली बार डाला वोट, बेटी ने की ये अपील

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है और लोग धीरे-धीरे मतदान करने पहुंच रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श स्कूल पर मतदान करने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने वोट डालने के बाद कहा कि उनके लिए महंगाई, रोजगार  और संविधान मुद्दा है।

रेहान ने कहा जनरल इलेक्शन में पहली बार वोट डाल रहा हूं। पिछली बार दिल्ली स्टेट इलेक्शन में वोट किया था। मैं लोगों से अपील करूंगा की लोग वोट डालने के लिए निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें। विकास और बेरोजगारी को मुद्दा बताते हुए रेहान ने कहा मेरे लिए निजी तौर पर संविधान एक बहुत बड़ा मुद्दा है।

रेहान और मिराया ने की अपील

रेहान वाड्रा ने कहा मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। मैं सभी युवाओं को हमारे संविधान को बचाने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वोट देने की अपील करता हूं।

Exit mobile version