शामली: अजीम मंसूरी और उनकी बेगम बूसरा आये दिन सुर्खियों में रहते हैं। लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बीच शुक्रवार को इस मशहूर कपल ने एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा। उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना में ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने बेगम बुशरा के साथ वोट डाला।
अपने परिजनों और निकट संबंधियों का हाथ थामे यह जोड़ा मतदान केंद्र तक पहुंचा। अजीम और बुशरा जब वोटिंग के लिये पहुंचे तो वहां मौजूद मतदाता और आम लोग इनको देखते रह गये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अजीम और उनकी बेगम बुशरा की कहानी काफी मशहूर है। वे इससे पहले भी मीडिया की सुर्खियां बन चुके है और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन दोनों की लंबाई महज ढाई फीट है।
यह भी पढ़े: जगन्नाथ मंदिर वीडियो पर विवाद: भाजपा ने कामिया जानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
अजीम ने उस समय पूरे देश का ध्यान खींचा था, जब शादी नहीं होने से परेशान होकर वे पुलिस के पास पहुंच गए थे और उन्होंने पुलिस से उनकी शादी करवाने की गुहार लगाई थी। अजीम के लिये काफी रिश्ते तलाशे गये। इसके कुछ ही महीनों बाद अजीम का बुशरा से निकाह हो गया था। उनकी बेगम बुशरा की हाइट भी उनकी ही तरह ढ़ाई फीट है।
अजीम और बुशरा पति-पत्नी की तरह सामान्य जीवन जी रहे हैं औऱ वे आये दिन लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं।