Site icon Hindi Dynamite News

LS Poll Phase 7 Voting: बंगाल में वोटिंग के दौरान फिर बवाल, बमबाजी और हिंसा, कई कार्यकर्ता घायल, पुलिस लाठीचार्ज

देश में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच बंगाल में फुर बड़ा बवाल होने की खबर आ रही है। यहां बमबाजी, हिंसा और मारपीट में कई कार्यकर्ता घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LS Poll Phase 7 Voting: बंगाल में वोटिंग के दौरान फिर बवाल, बमबाजी और हिंसा, कई कार्यकर्ता घायल, पुलिस लाठीचार्ज

कोलकोता/नई दिल्ली: देश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है। शनिवार को 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रहा है। अंतिम चरण की वोटिंग के बीच बंगाल में फिर बड़ा बवाल होने की खबर आ रही है। यहां बमबाजी, हिंसा और मारपीट की गई। ईवीएम और वीवीपीएटी को पानी में फेंक दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुाताबिक पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ ने कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को भीड़ पर लाठी चार्ज करना पड़ा।

पश्चिम बंगाल में जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगर के सतुलिया इलाके में टीएमसी पर आईएसएफ और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं में भिडंत हो गई। दोनों पार्टियों के बीच जमकर मारपीट होने की खबरें हैं। 

टीएमसी समर्थकों पर बम से हमला करने का आरोप है। इस घटना में कथित तौर पर कई आईएसएफ कर्मी और समर्थक घायल हो गए।
मामला सामने आने पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया। सुरक्षा बलों ने बूथ के सामने जमा भीड़ को पीछे हटाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया।

Exit mobile version