Lok Sabha Poll: राहुल गांधी लड़ेंगे रायबरेली से और केएल शर्मा अमेठी से, नामांकन के लिये पहुंचे सोनिया, प्रियंका और राहुल

कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख सीटों रायबरेली और अमेठी के लिये राहुल गांधी और केएल शर्मा की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2024, 10:42 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की दो प्रमुख सीटों रायबरेली और अमेठी के लिये पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे जबकि अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाय गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राहुल गांधी आज ही रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे इसी तरह किशोरी लाल शर्मा भी अमेठी से आज ही पर्चा दाखिल करेंगे। 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नामांकन के लिये पहुंच चुके हैं। अबसे थोड़ी देर पहले राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी अमेठी के फुरसतगंज हवाईअड्डे पर पहुंचे हैं।

Published : 
  • 3 May 2024, 10:42 AM IST