Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Poll: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार का बड़ा फैसला, ये काम किया तो होगी जेल

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सार्वजानिक जगह पर शराब पीने पर जेल का प्रावधान लागू कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Poll: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार का बड़ा फैसला, ये काम किया तो होगी जेल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने शराब की दुकानों के बाहर या उसके आसपास समेत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर पाबंदी लगा दी है। अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता दिखाई दिया तो उसको जेल का सजा होगी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शराब विक्रेताओं को इस बात का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि निश्चित स्थानों के अलावा और किसी भी अन्य स्थान पर शराब का सेवन न किया जाए। 

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से आम जनता को काफी असुविधा हो सकती है। आम जनता परेशान हो सकती है और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। 

जो कई भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसको जुर्माने के साथ-साथ छह महीने तक की जेल भी हो सकती है। 

Exit mobile version