Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: आखिर कहां हैं राघव चड्डा? राजनीतिक गलियारों में कौतूहल

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्डा की सक्रिय राजनीति से नदारद सियासी हलकों में कौतूहल बना हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: आखिर कहां हैं राघव चड्डा? राजनीतिक गलियारों में कौतूहल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की लंबे समय से दिल्ली की राजनीति में गैरमौजूदगी से हर कोई हैरान है। पक्ष और विपक्ष कई प्रकार के कयास लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को ED ने 9वीं बार भेजा समन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और दिल्ली में आम चुनाव के लिए एक महीने से कम का समय रह गया है। पार्टी के इस मुश्किल भरे दौर आखिर राघव चड्डा का नदारद रहना सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी के पूर्व सांसद के खिलाफ ईडी का एक्शन, लाखों रुपये की संपत्ति जब्त 

राघव चड्ढा की सक्रिय राजनीति से गैरमौजूदगी के सवाल पर  आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राघव इस वक्त लंदन में हैं। उनकी आंख में कोई कॉम्प्लीकेशन हो गई थी। मुझे बताया गया है कि वह इतनी क्रिटिकल थी कि उनकी आंख की रोशनी भी जा सकती थी। वह वहां इलाज के लिए गए हैं। मेरी शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे और चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।

Exit mobile version