Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़े सवालों पर भड़की संघमित्रा, BJP को लेकर कही ये बातें

उत्तर प्रदेश के बदायूं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा मौर्य आज उस समय भड़क गयीं जब एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने उनसे उनके पिता के संबंध में सवाल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़े सवालों पर भड़की संघमित्रा, BJP को लेकर कही ये बातें

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा मौर्य सोमवार को उस समय भड़क गयीं, जब एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने उनसे उनके पिता के संबंध में सवाल किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बदांयू में 11 अंडरपास का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ़ संघमित्रा मौर्य सहित तमाम नेता मौजूद रहे।लोगो ने वर्चुअल लोकार्पण शरन्यास का सीधा प्रसारण भी देखा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मौके पर भाजपा की बदायूं सांसद और स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री डॉ संघमित्रा मौर्य ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए जब उनसे पूछा गया कि आपके पिताजी ने नई पार्टी का गठन किया है ऐसे में बेटी होने के नाते आप क्या कहेंगी।

इस सवाल पर संघमित्रा मौर्य भड़क उठी और उन्होंने कहा कि पिता और पुत्री से उठकर के अगले सवाल पर भी आना चाहिए। यह सवाल पिछले दो ढाई साल से सुन सुन कर मैं परेशान हो चुकी हूं। मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं पदाधिकारी हूं,भारतीय जनता पार्टी की संसद हूं और भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रही हूं तो जब जिस चीज का कार्यक्रम हो सवाल भी उस का ही होना चाहिए।

Exit mobile version