Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election Phase 3: एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने डाला वोट, तस्वीरें वायरल

महाराष्ट्र के लातूर में अभिनेता रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया संग डाला वोट डाला है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडियी पर वायरल हो रहीं हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election Phase 3: एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने डाला वोट, तस्वीरें वायरल

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने महाराष्ट्र के लातूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। यहां से NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे को और INDIA गठबंधन ने कलगे शिवाजी बंदप्पा को मैदान में उतारा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लातूर लोकसभा सीट से NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं INDIA गठबंधन ने कलगे शिवाजी बंदप्पा पर दांव खेला है. बता दें मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और वोटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है।

अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। सभी लोगों को बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग घरों से बाहर निकलकर वोट करेंगे।

वोट डालने के बाद अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने कहा कि, "मतदान करना जरूरी है और लगता है प्रत्येक नागरिक को जाकर अपना वोट डालना चाहिए

Exit mobile version