Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: मोती नगर में केजरीवाल का रोड़ शो, कहा- झाड़ू पर बटन दबाओगो तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ रैली और रोड शो कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: मोती नगर में केजरीवाल का रोड़ शो, कहा- झाड़ू पर बटन दबाओगो तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मोती नगर इलाके में रोड शो किया।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली-एनसीआर के लिए स्कूल बनाए। मैंने लोगों के लिए मुफ्त दवा की सुविधा की व्यवस्था की, लेकिन जब मैं जेल में था, तो 15 दिनों तक उन्होंने मुझे सुगर की दवा नहीं दी गई। मुझे जेल के अंदर 15 दिनों तक इंसुलिन नहीं दी गई। 

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब और दिल्ली में ‘आप’ की सरकार को गिराना चाहती थी, लेकिन उसका यह मकसद पूरा नहीं हो पाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां अपनी पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, मेरी गिरफ्तारी के बाद ‘आप’ और अधिक एकजुट हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने कहा, मेरी गिरफ्तारी से पहले भाजपा के लोग कहते थे कि वे पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली तथा पंजाब में हमारी सरकार गिरा देंगे। उन्होंने कहा, उनकी यही रणनीति थी कि वे मुझे गिरफ्तार कराएंगे, पार्टी तोड़ देंगे, दिल्ली और फिर पंजाब में भी सरकार गिरा देंगे, लेकिन मेरी गिरफ्तारी के बाद उनकी यह रणनीति विफल हो गई।

Exit mobile version