Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़े नेता व सांसद का पार्टी से इस्तीफा

लोक सभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। तेजी से बढ़ रही सियासी सरगर्मियों के बीच एक और सांसद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2024, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। राजनीतिक दल और नेताओं सत्ता तक पहुंचने के साथ अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये जोर आजमाइश शुरू कर दी है। बढ़ती सियासी सरगर्मियों के बीच एक बड़े नेता ने रविवार को अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोकसभा चुनाव के ऐलान के ठीक एक बाद तेलंगाना से बीआरएस के सांसद डॉ रंजीत रेड्डी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। डॉ रंजीत रेड्डी को बीआरएस का बड़ा नेता माना जाता है। उनका इस्तीफा पार्टी के लिये एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। 

जानकारी के मुताबिक डॉ रेड्डी जल्द किसी दूसरे दल का दामन थाम सकते हैं। उन्होंने बीआरएस से क्यों इस्तीफा दिया, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है।

Published : 
  • 17 March 2024, 1:19 PM IST