Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: मैनपुरी में बोले अखिलेश यादव- भाजपा सरकार आपका बिस्किट भी छीन लेगा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित कर भाजपा पर तंज कसा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: मैनपुरी में बोले अखिलेश यादव- भाजपा सरकार आपका बिस्किट भी छीन लेगा

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मैनपुरी के गंगापुर मैदान में जनसभा को संबोधित कर  डिंपल यादव के लिए वोटो की अपील की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव  ने कहा कि हमने समाजवादी सरकार में  युवाओं को लैपटॉप दिया मौजूदा सरकार ने उसका साइज घटकर छोटा करके ऐसा फोन दे दिया जो टच करने पर भी नहीं चलता जब हमने लैपटॉप दिया था तो वह लैपटॉप आज भी लोग चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग जानते होंगे पहले पारले जी का बिस्किट कितना बड़ा होता था आज कितना बड़ा है पहले पारले जी का बिस्किट ₹5 में आता था आज महंगाई इतनी बढ़ गई है की ₹5 में 5 बिस्किट आते हैं यही सरकार रही तो बिस्कुट भी आपका छीन लेगी।

यह सरकार आपका आरक्षण  छीनना चाहती है। हमारी सरकार आएगी तो हम आरक्षण में बढ़ोतरी करेंगे और दबे  कुचले सभी को आरक्षण में समान हिस्सेदारी दी जाएगी।
 

Exit mobile version